महान वैज्ञनिक मेघनाथ साहा
महान वैज्ञानिक मेघनाथ साहाSmart knowledge
- भारत : प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री
- जन्म : सन 1894 मृत्यु :1956
- अनेक भारतीय वैज्ञानिकों ने ऐसे कार्य किए हैं जिनका महत्व तो बहुत है परन्तु उनका श्रेय इन लोगों को नहीं मिल पाया ।
- जिन दिनों जर्मन वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन का सपेक्षता वाद और क्वांटम सिद्धांत प्रचारित हुआ था, मूल रूप से वह जर्मन भाषा में था। पश्चिम के वैज्ञानिक उसे कुछ समझ ना पाए ।
- सबसे पहले मेघनाथ साहा और सत्येन बोस ने उसका जर्मन भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद किया था। उसके बाद ही आइंस्टाइन के सिद्धांत से लोग परिचित हुए। यह केवल अनुवाद की बात ना थी, वरन् उन नवीन सिद्धांतो की दुरूहता को समझने की भी बात थी।
- मेघनाथ साहा का जन्म ढाका ( अब बांग्लादेश)) जिले के सायोरताली नामक गांव में 6 अक्टूबर,1894 को हुआ था । इनके पिता की गांव में एक छोटी- सी दुकान थी । पिता चाहते थे कि बेटा दो - चार जमात पढ़कर दुकान संभाले, परंतु साहा की रुचि शिक्षा में थी।
- प्रारंभिक शिक्षा के बाद जब वे कलकत्ता विश्वविद्यालय में आए और उन्होंने एम.एस.सी किया तो उनका संपर्क डॉ. जगदीशचंद्र बसु और प्रफुल्लचंद्र राय आदि वैज्ञानिकों से हुआ ।
- इससे विज्ञान में उनकी रुचि को नया आयाम मिला।

Nice
ReplyDelete